Rajasthan PTET Syllabus 2025 (Hindi & English) न्यू एग्जाम पैटर्न पर आधारित सिलेबस

Rajasthan PTET Syllabus 2025 (Hindi & English): राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन जून माह में किया जाना है ऐसे में विधार्थियों को तैयारी करने के लिए सही से समय नहीं मिल पा रहा है| कम समय सीमा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी होगी अगर आप भी पीटीईटी 2025 में एक सीट प्राप्त करना चाहते हो तो आप को भी अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार ही करनी पड़ेगी| राजस्थान पीटीईटी परीक्षा दो स्तर पर आयोजित की जाती है दो वर्षी बीएड करने वाले विधार्थियों के लिए चार वर्षीय बीएड करने वाले विधार्थियों के लिए, दोनों परीक्षाओ के लिए पाठ्यक्रम तो समय रहता है प्रश्न पत्र के स्तर में भिन्नता पाई जाती है| हमने इस लेख के अंत में पीटीईटी 2025 की नवीनतम सिलेबस पीडीऍफ़ फाइल लिंक उपलब्ध करवाई है|

Rajasthan PTET Syllabus 2025

राजस्थान पीटीईटी 2025 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह से पता होना चाहिए| अगर आवेदक सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को जारी रखता है तो उसे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने की संभावना रहती है| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान सरकार द्वारा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा| पिछले वर्ष दोनों कोर्स में लगभग छ: लाख से भी अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमे करीबन पांच लाख से अधिक छात्र-छात्रा परीक्षा स्थल पर उपस्थित हुए थे|

हर वर्ष प्राधिकरण द्वारा प्रश्न पत्र में कठिनाई के स्तर को बढाया जा रहा है ऐसे में अगर आपको अपनी तैयारी बेहतरीन तरीके से करनी है तो आपको ऑफिशियल सिलेबस की आवश्यकता अवश्य पढेगी| परीक्षा का स्तर कितना भी बड़ा दिया जाए लेकिन सिलेबस के बहार कभी भी प्रश्न नही पूछे जाते है| अधिकतर विधार्थी परीक्षा की तैयारी रैंडम सिलेबस के अनुसार शुरू कर देते है जिससे उनका बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस कम्पलीट नहीं हो पाता है और परीक्षा में भी अच्छे अंक नहीं आते है ऐसी गलती आपको बिलकुल भी नहीं करनी है|

आपको लगातार अपनी तैयारी नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार करनी है ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर राजस्थान से बीएड कोर्स में हिस्सा ले सके| अध्यापक बनने के लिए सभी आवेदकों को पीटीईटी परीक्षा को उत्तीर्ण आवश्यक रूप से करनी होगी| परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की होती है जिसके बारे में आपको हमने इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी शेयर कर दी है|

PTET Exam Pattern & Syllabus 2025 Overview

Exam DepartmentVMOU (Expected)
Exam NameRajasthan Pre Teacher Entrance Test 2025 (PTET)
Post NamePTET Syllabus 2025
Type of ExamEntrance Exam
StatusAvailable in PDF
ArticleSyllabus
Official Website

Rajasthan PTET Syllabus New Update

पीटीईटी दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसे आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है| हर वर्ष पीटीईटी एंट्रेंस परीक्षा के पाठ्यक्रम में नवीनतम पॉइंट जोड़े जाते है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ महत्वपूर्ण नवीनतम पॉइंट (बिंदु) को एग्जाम सिलेबस में शामिल किया गया है| अभ्यर्थी अपनी तैयारी केवल नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार ही करे, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवीनतम पॉइंट को जोड़ दिया गया है|

Rajasthan PTET Syllabus 2025 (Hindi & English)

राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में दो स्तर के विधार्थी हिस्सा लेते है एक हिंदी मीडियम और दुसरे अभ्यर्थी अंग्रेजी मीडियम से, दोनों ही मीडियम के विधार्थियों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए| अगर आप हिंदी मीडियम के विधार्थी है तो हिंदी सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड कीजिएगा और अगर अंग्रेजी मीडियम के विधार्थी है तो अंग्रेजी सिलेबस पीडीऍफ़ को डाउनलोड करिएगा दोनों ही तरह के सिलेबस फ्री में उपलब्ध करवाए जा रहे है|

हिंदी मीडियम विधार्थियों के लिए पाठ्यक्रम

जो उम्मीदवार इस वर्ष हिंदी मीडियम से पीटीईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाला है वह अपना सिलेबस हिंदी के अनुसार तैयारी करे हमने हिंदी सिलेबस की पीडीऍफ़ निचे अटेच कर दी है जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते है| अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम हिंदी मीडियम सिलेबस पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई गई है|

भागविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
बीशिक्षण अभिवृति एवं अभिरुचि50150
सीसामान्य ज्ञान50150
डीभाषा प्रवीणता (हिंदी/अंग्रेजी)50150

अंग्रेजी मीडियम विधार्थियों के लिए पाठ्यक्रम

हमने अधिकतर बार देखा है की पीटीईटी परीक्षा में अंग्रेजी मीडियम विधार्थियों के लिए सिलेबस और अध्यन सामग्री सिमित स्तर पर मिलती है ऐसे में हमने अंग्रेजी मीडियम के सभी विधार्थियों के लिए नवीनतम बदलाव के आधार पर सम्पूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी आप सभी के साथ में शेयर की है|

PartSubjectsNumber of QuestionsMarks
AMental Ability50150
BTeaching Aptitude50150
CGeneral Knowledge50150
DEnglish / Hindi50150

PTET 2025 New Exam Pattern

पाठ्यक्रम के साथ में अगर आवेदक परीक्षा पैटर्न को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा की तैयारी करता है तो उसको अवश्य सफलता मिलती है| जी हाँ अधिकतर अभ्यर्थी गलती कर देते है की वह केवल सिलेबस के सभी पॉइंट को ही पढ़ देते है और एग्जाम पैटर्न के बारे में जरा भी नहीं सोचते है ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है क्युकी जितना उपयोगी सिलेबस है उतना ही उपयोगी किसी भी परीक्षा का परीक्षा पैटर्न होता है|

  • परीक्षा प्रश्न पत्र दो भाषा हिंदी और अंग्रेजी में छपा होगा|
  • पेपर हल करने के लिए एक निर्धारित समय तीन घंटे दिए जाएंगे|
  • सभी प्रश्नों को हल करे क्युकी इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकारात्मंक अंकन शेली का उपयोग नहीं किया गया है|
  • प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न छपे होंगे जो की 600 अंको के होंगे|
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए तीन अंक दिए जाएंगे विषय दो शिक्षण अभिरुचि पार्ट में उत्तर वरीयता के आधार पर अंक दिए जाएंगे|
  • प्रश्न पत्र में चार विषय शामिल किए गए है- 1. शिक्षण अभिरुचि, 2. तार्किक योग्यता, 3.सामान्य ज्ञान, 4.हिंदी/अंग्रेजी

How to Download Rajasthan PTET Syllabus 2025 PDF

राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2025 पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए आपको ptetraj2025.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहाँ पर आपको सिलेबस सेक्शन में नवीनतम सिलेबस पीडीऍफ़ लिंक देखने को मिलेगी| सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस वर्ष जो अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है वह नव्नतम सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी को करे|

अगर आवेदक अपनी तैयारी लेटेस्ट सिलेबस के अनुसार करता है तो वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है| आवेदकों से निवेदन है की आप पीटीईटीराज2025.कॉम पर विजिट कर नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते है|

पीटीईटी दो वर्षीय बीएड सिलेबस 2025 पीडीऍफ़ हिंदी मीडियम | अंग्रेजी मीडियम
पीटीईटी चार वर्षीय बीएड सिलेबस 2025 पीडीऍफ़ हिंदी मीडियम | अंग्रेजी मीडियम
पीटीईटी दो वर्षीय बीएड परीक्षा पैटर्न2025 पीडीऍफ़ हिंदी मीडियम | अंग्रेजी मीडियम
पीटीईटी चार वर्बीषीय एड परीक्षा पैटर्न 2025 पीडीऍफ़ हिंदी मीडियम | अंग्रेजी मीडियम

क्या लेटेस्ट पीटीईटी सिलेबस को डाउनलोड करना चाहिए?

जी हाँ आपको नवीनतम सिलेबस की मदद से ही अपनी तैयारी को करना चाहिए|

पीटीईटी 2025 सिलेबस के बहार से किसी भी प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है?

गत वर्षो के प्रश्न पत्रों की शेली को देखे तो हमें बहुत ही ऐसे कम प्रश्न देखने को मिले है जो सिलेबस के बहार से पूछे गए हो इसलिए बहुत ही कम संभावना है की सिलेबस के बहार से प्रश्न पूछे जाएंगे|

मैं राजस्थान पीटीईटी 2025 का सिलेबस कहाँ से प्राप्त कर सकता हूँ?

आप पीटीईटी 2025 का सिलेबस पीटीईटीराज2025.कॉम वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है|

पीटीईटी 2025 अंग्रेजी मीडियम सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करे?

आप ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही मीडियम के विधार्थियों के लिए सिलेबस प्राप्त कर सकते है|

3 thoughts on “Rajasthan PTET Syllabus 2025 (Hindi & English) न्यू एग्जाम पैटर्न पर आधारित सिलेबस”

Leave a Comment