Rajasthan PTET Counselling 2025, इस तरह से काउंसलिंग में आवेदन

Rajasthan PTET Counselling 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा करवाया गया था, परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए काउंसलिंग शेड्यूल का इन्तजार कर रहे है लेकिन अभी तक प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है की बहुत ही जल्द काउंसलिंग प्रोसेस शुरू करवाई जाएगी|

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रोसेस जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है, अगर आप भी काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढियेगा ताकि काउंसलिंग के समय किसी भी प्रकार की गलती आपसे न हो सके|

Rajasthan PTET Counselling 2025

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने के साथ ही प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा| जिस अभ्यर्थी के परिणाम अच्छा रहा है वह सभी अपना काउंसलिंग फॉर्म भर सकते है ताकि उन्हें भी राजस्थान में कॉलेज आवंटित हो सके और वह बीएड कोर्स की पढाई राजस्थान राज्य से कर सके| पीटीईटी परीक्षा में काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए किसी भी प्रकार के मानदंड निर्धारित नही किए गए है|

Rajasthan PTET Form Date 2025

अगर आपने परीक्षा में हिस्सा लिया है और आप बीएड करना चाहते है तो आपको काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहिए ताकि आपको राजस्थान में कॉलेज आवंटित हो सके| अगर उम्मीदवार के अंक कम भी आ रहे है तो वह काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले सकते है, अगर अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित नही होती है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उसे काउंसलिंग फीस वापिस (रिटर्न) कर दी जाती है|

जिस विधार्थी के अंक ज्यादा आ रहे है उन्हें भी काउंसलिंग प्रोसेस में आवेदन करना होगा क्युकी राजस्थान पीटीईटी में उसी विधार्थी को कॉलेज आवंटित की जाती है जिसने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था तो इसलिए अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थी भी काउंसलिंग में अपना आवेदन आवश्यक रूप से जमा करवाएँ|

Rajasthan PTET Counselling 2025 Overview

Organization NameVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam NameRajasthan Pre Teacher Education Test 2025
CategoryPTET Counselling 2025
PTET 2024 Exam Date9 June 2024 (Expected)
Total candidates5.21 Lakh
PTET CounsellingUpdate Soon..

PTET 2025 Counselling Fee

राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 5000 रुपए की आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है| अगर अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित नही होती है तो उसे 4,500 रुपए वापिस लौटा दिए जाते है और अगर चयन हो जाता है तो उसे अपना एडमिशन प्राप्त कॉलेज से कन्फर्म करवाना होता है|

Registration Fees5,000/-
Registration Fees Refund4,500/-
College Fees22,000/-

Rajasthan PTET 2 Year/4 Year Counselling 2025 Schedule

काउंसलिंग प्रकिया का आधिकारिक शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है बहुत ही जल्द आधिकारिक काउन्सलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा| यह गत वर्ष के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है की काउंसलिंग शेड्यूल कुछ इस प्रकार से होने की संभावना है|

Name of the EventPTET Counselling Schedule 2025 (Expected)
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क July 2025
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरनाJuly 2025
प्रथम काउंसलिंग बाद आवंटित महाविद्यालय July 2025
प्रवेश हेतु से शुल्क last week of July 2025
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट last week of July 2025
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदनJuly to August 2025
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन की सूचनाSecond week of August 2025
अपवर्ड मूवमेंट पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंगThird Week of August 2025

Rajasthan PTET Counselling 2025 Required Document

इस काउंसलिंग प्रोसेस में वही अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करवा सकते है जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया था, अगर आपने परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आपको काउंसलिंग करवाते समय निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होने वाली है-

  • 10वीं और 12वीं की अंकतालिका
  • मूल निवासी
  • जाती प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पीटीईटी 2025 मार्कशीट जिस पर काउंसलिंग आईडी दी गई हो|
  • चालू मोबाइल नंबर जो रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था|
  • ईमेल एड्रेस

How to Apply Rajasthan PTET Counselling 2025

  • राजस्थान पीटीईटी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है, अगर आप भी काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा|
  • अब आपके सामने दो विकल्प दिखेगें जिसमे दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम होगा|
  • दोनों कोर्स में आप अपनी सुविधानुसार कोर्स का चयन करे|
  • राईट साइड में आपको अप्लाई फॉर काउंसलिंग विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • अपने बारे में पूछी गई समस्त जानकारी को सही से फिल कर देनी है और कॉलेज चॉइस करने एक बाद में एप्लीकेशन फीस जमा करवाकर फाइनल सबमिट कर देवें|

मेरे साइंस विषय में 310 अंक आ रहे है तो क्या में काउंसलिंग में हिस्सा ले सकता हूँ?

जी हाँ आप काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है क्युकी प्राधिकरण द्वारा अभी तक मानदंड निर्धारित नही किए गए है की इतने अंक से ऊपर का अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकता है|

Leave a Comment