Rajasthan PTET Reasoning Notes 2025, पीटीईटी परीक्षा के लिए रीजनिंग के नोट्स

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Rajasthan PTET Reasoning Notes 2025: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 में जो भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले है उन्हें एक प्रभावी तरीके से अपनी तैयारी को करना होगा ताकि उन्हें इस वर्ष राजस्थान में कॉलेज आवंटित हो सके| कॉलेज आवंटित केवल उन्ही विधार्थियों को होगी जो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, परीक्षा में लगभग 300 से अधिक अंक प्राप्त करते है तो चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स वाले विधार्थियों को कॉलेज आवंटित होने के चांस है|

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा दो पाठ्यक्रम के लिए आयोजित करवाई जाती है, दो वर्षीय बीएड कोर्स और चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए| परीक्षार्थी जो इस वर्ष परीक्षा में हिस्सा लेने वाले है उन्हें अपनी तैयारी को बेहतरीन बनाना होगा, परीक्षा में अंक तभी प्राप्त किए जा सकते है जब उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की जानकारी हो| राजस्थान पीटीईटी सिलेबस के में रीजनिंग के 50 प्रश्न पूछे जाते है जो की कुल 150 अंक के होते है|

Rajasthan PTET Reasoning Notes 2025

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का स्तर हर वर्ष सरल से कठिन होता जा रहा है जिसमे सर्वाधिक कठिन प्रश्न रीजनिंग विषय से पूछे जा रहे है, रीजनिंग के साथ में गणित के भी प्रश्न हमें देखने को मिलते है इस वजह से आप सभी विधार्थियों को परीक्षा की दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को देखना चाहिए| राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अगर इस वर्ष परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते है तो उन्हें रीजनिंग विषय के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पढ़ना चाहिए|

Rajasthan PTET Correction Form 2025

हर वर्ष परीक्षा में नवीनतम टॉपिक को जोड़ा जाता है जिसके बारे में विधार्थियों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है ऐसे में वह उस टॉपिक से सम्बन्धित तैयारी नहीं कर पाता है लेकिन अब आप में से किसी भी के साथ में ऐसा नहीं होने वाला है क्युकी मेने आपको इस लेख में सम्पूर्ण नवीनतम रीजनिंग टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर की है ताकि आप सभी को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके और नवीनतम टॉपिक से प्रश्न गलत न हो|

वर्तमान समय में रीजनिंग विषय के न्याय निगमन, कथन पर्याप्ता से जुड़े बहुत सारे प्रश्न देखने को मिल रहे है तो इस वर्ष भी उम्मीद है की इस टॉपिक से चार प्रश्न देखने को मिल सकते है| रीजनिंग के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है जो की 150 अंको के होते है अगर आप भी 150 में से 120 से अधिक अंक प्राप्त करना चाहते है तो आपको निचे बताए गए टॉपिक्स से सम्बन्धित अधिक तैयारी करनी होगी |

Rajasthan PTET Reasoning New Topic Name

सादृश्यता परिक्षण: इस टॉपिक से हर वर्ष प्रश्न पूछे जाते है अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओ में हमने देखा है की इस टॉपिक से जुड़े प्रश्न देखने को मिलते है तो आपको इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा की दृष्टि से भी तैयारी करनी होगी| इस टॉपिक में A का सम्बन्ध B से है तो Y का सम्बन्ध _ के साथ में कैसा होगा इस टाइप से प्रश्न पूछे जाते है|

समानता: इस टॉपिक के प्रश्न कुछ इस प्रकार से होते है की दो वस्तुओ की आपस में तुलना की जाती है और इसके बाद में उसका उत्तर दिया जाता है|

वर्गीकरण (बेमेल छाटना): यह टॉपिक काफी सरल है लेकिन इसकी तैयारी आपको करके जाना है क्युकी बेमेल छाटते समय बहुत सारे गलतियाँ कर देते है तो आपको ऐसी गलतियाँ नहीं करनी है और इस टॉपिक के सभी प्रश्नों को सही करके आना है|

श्रंखला/श्रेणीक्रम: इस प्रकार के टॉपिक से आपको एक लुप्त संख्या के स्थान पर कौनसी संख्या या अक्षर आने की संभावना है इसके बारे में प्रश्न पूछे जाते है|

वर्तनी एवं शब्द का व्यवस्थीकरण: इस टॉपिक के सभी प्रश्न सही करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में अल्फाबेट की जानकारी होनी चाहिए की सबसे पहले कौनसा अल्फाबेट आएगा और अंत में कौनसा अल्फाबेट आएगा| अगर आपको अंग्रेजी के अल्फाबेट की जानकारी है तो आप इस टॉपिक को बढ़ी ही आसानी से साल्व्ड कर पाएंगे|

शब्द निर्माण: एक शब्द दिया जाएगा जिसके बाद आपको उसे पूरा करना होगा, शब्द का निर्माण करना होगा, इस टॉपिक से इस वर्ष एक प्रश्न आने की संभावना जताई जा रही है|

दिशा और दुरी: इस टॉपिक के प्रश्न को हल करने से पहले आपको रीजनिंग में दिशा का ज्ञान होना चाहिए, जैसे दाएँ और, बाएँ और, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, उत्तर का ज्ञान होना काफी ज्यादा जरुरी है| इसमें आपको दिशा के साथ में दुरी के प्रश्न पूछ लिया जाता है इसलिए आपको दिशा का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि आप दुरी आसानी से प्राप्त कर सके|

रक्त सम्बन्ध: यहाँ आपको आपके सम्बन्धित लोगो के बारे में जानकारी होनी चाहिए, की भुआ की लड़की को क्या कहते है, मामा की लड़की को क्या कहते है, पापा के भाई को क्या कहते है, पापा की बहन को क्या कहते है| अगर आप इन सभी टर्म को याद कर लेते है तो आप इस टॉपिक से कभी भी प्रश्न गलत नहीं करेंगे साथ में आप सभी उम्मीदवारों को बता दूँ की इस टॉपिक के प्रश्न हल करना चाहते है तो आपको डायग्राम के माध्यम से हल करना चाहिए|

कथन पर्याप्ता: इस टॉपिक में कथन दिए जाते है जिसमे आपको चित्र आकृति को पहचान कर विकल्प का चयन करना होगा और इस टॉपिक से इस वर्ष दो प्रश्न पूछे जाने की संभावना है:|

क्रम/स्थान परिक्षण: इस टॉपिक से सर्वाधिक प्रश्न कक्षा कक्ष में उपस्थित विधार्थियों से पूछे जाते है की कक्षा में राहुल आगे से 10वे नंबर पर है और पीछे से 15वें नंबर पर है तो कक्षा में कुल कितने विधार्थी है| अगर आपको इस टॉपिक से प्रश्न आते है दो आंकड़े दिए है और कुल पूछे तो आपको (प्रथम आंकड़ा+द्वितीय आंकड़ा-1=उत्तर निकल जाएगा|)

कथन एवं तर्क: यह टॉपिक सबसे महत्वपूर्ण है अभ्यर्थी काफी बार इस तरह के प्रश्न को गलत कर देते है जैसे की अभ्यर्थी तर्क को अपनी निजी जिन्दगी से जोड़ लेता है ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है|

कथन एवं निष्कर्ष: कथन एवं निष्कर्ष वाले टॉपिक से अधिकतर प्रश्न बनने की संभावना इस वर्ष नजर आ रही है इसमें आपको केवल कथन के अनुसार ही निष्कर्ष निकालने है आप अपने अनुसार निष्कर्ष निकालने की नहीं सोचिएगा|

कारण एवं कार्य: आपको एक कारण दिया जाएगा और दो कारण दिए जाएंगे जिसमे आपको सही कार्य की पहचान करनी होगी|

राजस्थान पीटीईटी 2025 रीजनिंग के हस्तलिखित नोट्स कैसे डाउनलोड करे?

  • राजस्थान पीटीईटी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए आप सभी को रीजनिंग विषय के सभी टॉपिक को एक-एक कर पढ़ना चाहिए| अगर आप रीजनिंग के नोट्स डाउनलोड करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे|
  • उम्मीदवार अपने किसी भी ब्राउज़र में गूगल पर विजिट करे और सर्च करे “Rajasthan PTET Reasoning Notes 2025 by ptetraj2025.com
  • प्रथम पोस्ट को ओपन करे जहाँ पर रीजनिंग नोट्स की पीडीऍफ़ लिंक देखने को मिलेगी|

राजस्थान पीटीईटी 2025 में रीजनिंग विषय का क्या रोल है?

अगर आप इस वर्ष परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस विषय को अच्छे से पढ़ना चाहिए|

3 thoughts on “Rajasthan PTET Reasoning Notes 2025, पीटीईटी परीक्षा के लिए रीजनिंग के नोट्स”

Leave a Comment